मीनू स्कूल, चाचियावास में बाल दिवस पर भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले की शुरुआत में एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को बाल दिवस मनाने के उद्देश्य, बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह व बाल श्रम की रोकथाम, तथा शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संवाद भी हुआ, जिससे बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। मेले में बच्चों के लिए गेम्स, खाने-पीने के आकर्षक स्टॉल, और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ लगाई गईं, जिनका बच्चों ने खूब आनंद लिया और उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लक्ष्मी परिहार व आभा मौलिक (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाचियावास) उपस्थित रहीं। अतिथियों ने बच्चों के साथ मेले में सहभागिता की और बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में खुशी, सीख और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मेला बेहद सुव्यवस्थित और सफल रहा। इस अवसर पर संस्था स्टाफ, मीनू स्कूल से ईश्वर शर्मा, सीमा मलोदिया, चन्द्रशेखर शर्मा व अन्य सभी स्कूल स्टाफ तथा एक्सेस टू जस्टिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बाल मेले को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
इसी क्रम में महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गगवाना व राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय रसूलपुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह निषेध, बाल श्रम, तथा पोक्सो अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
विघार्थीयों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा किसी भी प्रकार की शोषण की स्थिति में उपलब्ध कानूनी मदद के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवाल भी पूछे, जिनका जवाब देकर बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ही बच्चों को उनके अधिकारों एंव सुरक्षा से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना था जो सफलतापूर्वक प्राप्त हुआ।