अजमेर की सड़कों पर गूंजे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे, युवाओं ने देश की एकता का दिया सशक्त संदेश
देश भक्ति गीतों से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
भारत माता की जय, वंदे मातरम्, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, सरदार पटेल अमर रहे की जयकारों से गुंज उठा अजमेर
जन प्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने निभाई सहभागिता
अजमेर, 15 नवम्बर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन आज 9 नम्बर पैट्रोल पम्प नसीराबाद रोड़ स्थित टोरेंटो समारोह स्थल से शुरू हुआ।
यह जानकारी प्रदान करते हुए माय भारत के जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया की यूनिटी मार्च के प्रारंभ में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक अजमेर उत्तर श्री वासुदेव देवनानी रहे। विशिष्ट अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजमेर लोकसभा श्री भागीरथ चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, विधायक अजमेर दक्षिण श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर नगर निगम उपमहापौर श्री नीरज जैन, सरदार@150 यूनिटी मार्च संभाग इंचार्ज श्री नटवर जी, अजमेर जिला स्तरीय अभियान इंचार्ज एवं जिला अध्यक्ष अजमेर शहर श्री रमेश सोनी, संयोजक श्री वेद प्रकाश दाधीच, सहसंयोजक श्री अंकित गुर्जर, दीपक लालवानी रहे।
यूनिटी मार्च को केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी एवं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा रथ के साथ, डी.जे. साउंड देश भक्ति गीतों, राष्ट्रीय एकता की धून के साथ टोरेंटो समारोह स्थल से अलवर गेट, मार्टिण्डेल ब्रिज, दयानंद मार्ग, केसरगंज गोल चक्कर होते हुए क्लॉक टावर थाना से गांधी भवन होते हुए पटेल मैदान पहुँच कर समापन हुआ।
यूनिटी मार्च में तिरंगे झंडे, देश भक्ति गीतों, देश भक्ति के नारे भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, सहित स्वतंत्रता सेनानियों के जय घोष बोलते हुए युवा चल रहे थे। युवाओं ने अपने नारों से पूरे शहर को राष्ट्र भक्ति के रंग से ओत प्रोत कर दिया। रास्ते में अजमेर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
टोरेंटो समारोह स्थल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, दूरदृष्टि और नेतृत्व ने स्वतंत्र भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने के साथ ही आज के समय में भी सरदार पटेल की एकता की भावना भारत के हर नागरिक को प्रेरित करती है।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम इतिहास से जुड़ा हुआ है, सरदार पटेल की वजह से ही देश की 565 रियासतों को एकजुट करने में अपना सर्वाेच्च योगदान दिया है। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान हैं। युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती के साथ रखने का अवसर है।
कैबिनेट मंत्री एवं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष राजस्थान सरकार श्री ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि यह यूनिटी मार्च न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि पुष्कर में राष्ट्रीय एकता और जनजागरण का सशक्त उदाहरण भी बना। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित होकर, इसमें युवाओं से लेकर जन मानस की सहभागिता का आह्वान किया।
विधायक अजमेर दक्षिण श्रीमती अनिता भदेल ने अपने सम्बोधन में कहा की सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा आज भी युवा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। युवाओं को सरदार पटेल के जीवन दर्शन, उनके ‘एकीकृत भारत’ के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी पर आधारित एक सशक्त राष्ट्रीय अभियान में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने सरदार पटेल के प्रारंभिक जीवन और उनके जीवन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने, उनके बताए आदर्शों पर चलने की महत्ती जरूरत बताई।
यूनिटी मार्च में उपस्थित युवाओं को आत्म निर्भर भारत एवं जीवन के लिए प्रतिज्ञा, तम्बाकू उत्पाद एवं नशीले प्रदार्थों का सेवन नही करने की नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई।