अजमेर, 16 नवम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार को प्रदेश के समस्त 41 जिलों के 73 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इसमें कुल 14 हजार 382 विद्यार्थी शामिल हुए।
बोर्ड सचिव श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के लिए राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा एसटीएसई का आयोजन रविवार को सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक किया गया। यह परीक्षा 41 जिलों के 73 राजकीय विद्यालयों पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 15 हजार 924 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें सैकण्डरी के 8845 में से 8103 तथा सीनियर सैकण्डरी के 7079 में से 6279 विद्यार्थी शामिल हुए। इस प्रकार कुल 14382 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।