वर्द्धमान महाविद्यालय ने तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा

बीसीए विभाग ने वर्डप्रेस द्वारा वेबसाइट निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया ।

60 से अधिक छात्राओं ने बनाई वर्डप्रेस से वेबसाइट

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आईक्यूएसी, बीसीए विभाग एवं वर्डप्रेस कम्यूनिटी के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट निर्माण के मूल सिद्धांतों, डिजाइन टूल्स और कस्टमाइजेशन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

वर्डप्रेस कम्यूनिटी से आनंद उपाध्याय, हार्दिक शर्मा, पूजा देराश्री, सतीश प्रजापत ने छात्राओं को वर्डप्रेस टूल, थीम, प्लगइन्स और अनुकूलन तकनीकों से परिचित कराया साथ ही रेस्पॉन्सिव वेबसाइट बनाने, डैशबोर्ड प्रबंधित करने और शैक्षणिक तथा व्यावसायिक परियोजनाओं के लिए वर्डप्रेस के उपयोग पर व्यावहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि छात्राओं की रूचि और उत्साह देखने लायक था । थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच का अंतर खत्म करना समय की मांग है । हमारा उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर इंडस्ट्री-रेडी बनाना है। वर्द्धमान की छात्राएं आगे चलकर देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगी और यह प्रयास उसी दिशा में हमारा छोटा-सा योगदान है।

कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं की रोजगार क्षमता और तकनीकी दक्षता में सुधार के लिए ऐसे कौशल-आधारित सत्रों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्डप्रेस कम्यूनिटी के सभी सदस्यों को स्मृति चिंह भेट कर आभार प्रकट किया ।

बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा ने बताया कि छात्राओं को रीयल-टाइम वेबसाइट निर्माण अभ्यासों के साथ-साथ ब्लॉगिंग, ई-कॉमर्स, पोर्टफोलियो विकास और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में वर्डप्रेस के बढ़ते दायरे के बारे में बहुमूल्य जानकारी भी प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को ब्रंच और किट्स देकर उत्साहवर्धन किया गया । कई छात्राओं ने अपनी वेबसाइट को आगे स्टार्टअप, ब्लॉग या पोर्टफोलियो के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई ।

कार्यक्रम में बीसीए संकाय सदस्य अंजलि कावड़िया, राशि सोनी, प्रिया अरोड़ा, रिंकू जांगिड़ का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!