देवनानी ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

अजमेर, 19 नवम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र वार्ड संख्या 8 में विभिन्न विकास कायोर्ं का शुभारंभ किया। इन कायोर्ं में सीसी सड़क व  नाली निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। इनसे स्थानीय नागरिकों को बरसात, पेयजल और आवागमन से जुड़ी परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी। यह सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

विधायक कोष 2025-26 के तहत वार्ड 8 स्थित दत्ता की पुलिया से जे.पी. दाल पिसाई केन्द्र तक 11.50 लाख रूपए की लागत से सड़क व नाली निर्माण तथा वार्ड 8 ऋषि घाटी से बाबूगढ़ पार्किंग तक 8.85 लाख रूपए की लागत से सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया।

     श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की सड़क कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है। इसके लिए सैकड़ों करोड़ की लागत से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। इन सड़कों से आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर मोहल्ले और कॉलोनी तक पक्की सड़कें पहुंचे। इसके लिए लगभग संपूर्ण क्षेत्र में सड़क संपर्क स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

     उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए की लागत से नालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी । इस वार्ड में ही अब तक करोड़ों रुपए के विकास कार्य का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि अजमेर में आगामी 25 वषोर्ं तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शहर के मध्य हाथीभाटा क्षेत्र में गैस आधारित जीएसएस का निर्माण किया जाएगा।

श्री देवनानी गुरूवार को देंगे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 20 नवम्बर, गुरूवार को प्रातः 9 बजे बैंक कॉलोनी वाला पुलिस लाइन चौराहा पर विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। इसमें रामभवन से कलक्टर निवास होते हुए पुलिस लाइन चौराहा तक 57 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य तथा पीडब्ल्यूडी कार्यालय से नवीन जिला न्यायालय भवन तक 22 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य है। यह सड़के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जाएगी। इसी प्रकार सायं 4 बजे रियान स्कूल के पास महाराणा प्रताप नगर स्थित क्षतिग्रस्त नालों का निर्माण कार्य का शुभारम्भ श्री वासुदेव देवनानी द्वारा किया जाएगा। यह कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 334 लाख रूपए की लागत से करवाया जाएगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!