अजमेर मंडल के श्री विनय कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ मुख्य विधि सहायक के रूप में सम्मानित

 (उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में न्यायिक प्रकरणों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित) 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय, जयपुर में आज दिनांक 21 नवम्बर 2025 को लम्बित न्यायिक प्रकरणों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा बैठक के अंत में अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने अजमेर मंडल के श्री विनय कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ मुख्य विधि सहायक के रूप में चयनित होने पर प्रशस्ति पत्र एवं ₹2000/- की नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया|

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार समीक्षा बैठक के दौरान अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने लंबित अवमानना प्रकरणों पर चिंता व्यक्त करते हुए इनके शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। श्री माहेश्वरी ने यह भी निर्देश दिए कि न्यायालय में जवाब प्रस्तुत करने से पूर्व संबंधित अधिकारियों, मुख्य विधि सहायकों तथा रेलवे अधिवक्ताओं के साथ आंतरिक बैठक सुनिश्चित की जाए, ताकि रेलवे का पक्ष पूर्ण तथ्यों एवं सही वास्तुस्थिति के साथ न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सके। साथ ही उन्होंने लंबित अनुपालना (implementation) की नियमित मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए इसे निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक के प्रारम्भ में उप महाप्रबंधक (विधि) श्री प्रतुल सारोलिया ने न्यायिक मामलों की मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा उपस्थित मुख्य विधि सहायकों को निर्देश दिए कि न्यायिक प्रकरणों में जवाब निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत किए जाएँ और न्यायालयों के आदेशों की अनुपालना समय पर सुनिश्चित की जाए, ताकि माननीय न्यायालय के आदेशों की अवमानना की संभावना न्यूनतम रहे। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी (लीगल) श्री बलवीर सिंह वर्मा ने भी न्यायिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए|

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!