अजमेर। महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र की साधारण सभा एवं शपथ ग्रहण समारोह आगामी 22 नवम्बर 2025 (शनिवार) को आयोजित किया जाएगा।
महावीर इंटरनेशनल रीजन–3 के उपनिदेशक (मीडिया एवं प्रचार) कमल गंगवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम माकरवाली रोड, अजमेर स्थित एक सभागार में सम्पन्न होगा।
केंद्र के चेयरमैन गजेन्द्र पंचोली ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रीजन–3 के जोन चेयरमैन बाबूलाल जैन होंगे, जो नव–निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाएँगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में दिसंबर माह में किए जाने वाले सेवा कार्यों एवं प्रमुख परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
समारोह में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से —
राजकुमार गर्ग, लोकेश जैन सोजतिया, मनोज कुमार सांखला, अनिल लोढ़ा, विजय जैन पांड्या, अशोक छाजेड़, रविन्द्र लोढ़ा, डॉ राजेश शर्मा, संतोष पंचोली, राजेंद्र मुँदरा सहित कई वीर और वीराएँ शामिल होंगे।
कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक रात्रि भोज का आयोजन भी किया जाएगा।