अजमेर, 21 नवम्बर। जिला जीआरपी अजमेर की कॉनिस्टेबल भर्ती 2025 (कानिस्टेबल सामान्य) का लिखित परीक्षा में सफल परिक्षार्थियों का वर्गवार परीक्षा परिणाम पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया है। इसे विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in एवं जीआरपी पुलिस की विभागीय वेबसाईट पर www.grpajmerpolice.rajasthan.gov.in अपलोड कर दिया गया है।
जीआरपी पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक माप तौल एवं दक्षता परीक्षा दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह सें आयोजित की जाएगी। इसके लिए नियत तिथि व स्थान से पृथक से अवगत कराया जाएगा।