अजमेर उत्तर ब्लॉक ए की मंडल वाइज बी एल ए की मीटिंग संपन्न

कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने एस आई आर में सक्रियता व सजगता से कार्य करने का किया आव्हान

अजमेर 26 नवंबर (     ) कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ए क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदार गेट व नया बाजार मंडल इकाइयों के बी एल ए की बैठक बुधवार को लवली होटल, आगरा गेट में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल व पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती के आतिथ्य में आयोजित की गयी l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ए के ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद व उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मंडल की संयुक्त बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चौधरी व भूपेंद्र सिंह राठौड़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता फखरे मोइन सहित अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया l
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) का जो महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है उसमें कांग्रेस के बी एल ए काफी सक्रियता व सजगता से कार्य कर रहे हैं और अजमेर में अभी तक 73 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य हो चुका है परंतु आने वाले दिनों में हमें और अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि 4 दिसम्बर तक अधिकाधिक मैपिंग का कार्य हो जाए और किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची में आने से वंचित ना रहे और कोई भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके l
पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती ने उपस्थित पदाधिकारियों व बी एल ए को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस बार आम कार्यकर्ताओं की भावना से जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है, यह पार्टी का ऐतिहासिक निर्णय है और
हमें प्रसन्नता है पार्टी आलाकमान ने अजमेर शहर व देहात में अनुभवी व काम करने वाले साथियों को अवसर प्रदान किया है इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है l
डॉ जयपाल, डॉ बाहेती व अन्य पदाधिकारियों ने एस आई आर को लेकर मंडल के कार्यकर्ताओं और बीएलए को आ रही परेशानियों के बारे में में जानकारी प्राप्त कर अजमेर उत्तर के  निर्वाचन अधिकारी को फोन कर उनका निराकरण कराने का आग्रह किया तथा कार्यकर्ताओं को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये l
ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक व मंडल इकाइयों तथा बी एल ए की सक्रियता व गतिविधियो की रिपोर्ट प्रस्तुत की, उन्होंने कहा कि श्री धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व में अजमेर उत्तर क्षेत्र में बूथ से लेकर मंडल व ब्लॉक स्तर तक मजबूत व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की टीम तैयार हो गयी है और सभी साथी पूरी सक्रियता से संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं l
बैठकों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता फखरे मोइन, महेंद्र चौधरी, भूपेंद्र राठौड़, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष चितलेश बंसल व राजा झाँझरी, सुमित मित्तल, पार्षद नकुल खंडेलवाल, कांग्रेस नेता महेंद्र जोधा, उमेश शर्मा, अशोक दुलानी, नरेश सोलीवाल, मनीष चौरासिया, दिलीप सिंह राठौड़, पुरशोत्तम यादव, मेहराज  खान, भरत यादव, आरिफ खान, प्रेमसिंह गौड़, पियूष सुराना, हनुमान शर्मा, मुकेश सबलानिया, चेतन पंवार, विकास चौहान, संजय दौसाया, हीरा नाथ योगी, भरत सिंह, करण सिंह, रमेश गुप्ता, ब्रजेश कहार, माफिद अली व सौरभ बंसल आदि ब्लॉक पदाधिकारियों व बी एल ए ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा एस आइ आर में आ रही परेशानीयों की और ध्यान आकर्षित किया l

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!