स्पेशल ओलम्पिक भारत में मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों की शानदार सफलता

अजमेर, 25 नवम्बर 2025
मीनू स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चों ने वेस्ट बंगाल में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक भारत के समापन समारोह में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर अजमेर का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत की चेयरमेन मल्लिका नड्डा ने पायल सेनी और सादिया को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि
अजमेर की सादिया ने जूनियर व सब-जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
पायल सेनी ने सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
कोच हरदयाल सिंह रावत व टीना कंवर को भी उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए सम्मानित किया गया।
फुटबॉल स्पेशल ओलम्पिक भारत गेम्स में देश के 22 राज्यों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर प्रदेश और अजमेर का गौरव बढ़ाया। खेल प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 21 नवम्बर 2025 तक पश्चिम बंगाल में किया गया।
संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाना आवश्यक है, ताकि उनकी प्रतिभा निखर सके।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
मो. 9829140992

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!