अजमेर। होटल सोभराज के श्री लक्ष्मण सतवानी उर्फ कालू भाई के पिताश्री प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री सोभराज मल सतवानी पुत्र स्वर्गीय श्री रामचंद्र सतवानी का बुधवार, 26 नवंबर 2025 की रात नौ बजे स्वर्गवास हो गया। उनकी बैंकुठ यात्रा सिविल लाइंस स्थित निवास स्थान से गुरूवार को साढे ग्यारह बजे ऋषि घाटी श्मशान जाएगी।
उनके परिवार की गिनती अजमेर के पुराने प्रतिष्ठित परिवारों में होती है। उनका जन्म सिंध के फुलेली हैदराबाद में 28 मार्च 1942 को हुआ। उन्होंने 1959 में मोइनिया इस्लामिया स्कूल से मैट्रिक पास की। उनका विवाह 23 अगस्त 1964 को हुआ। आरंभ में उन्होंने रंग, सोडा, एसिड, साबुन आदि का व्यवसाय किया। फिर 1964 में नया बाजार में सोभराज सिरेमिक्स के नाम से दुकान आरंभ की। ईमानदारी और कडी मेहनत की बदौलत 1986 में देहली गेट के बाहर होटल सोभराज की स्थापना की, जिसका उद्घाटन तत्कालीन गृह मंत्री ने किया। वे सामाजिक कार्यों में भरपूर सहयोग किया करते थे। उनके सुपत्र श्री लक्ष्मण सतवानी उर्फ कालू भाई भी सामाजिक कार्यों में बढ-चढ कर हिस्सा लेते हैं। उनकी गिनती अजमेर उत्तर से कांग्रेस टिकट के दावेदारों में होती है।
स्वर्गीय सोभराज मल जी अपने पीछे पुत्र लक्ष्मण सतवानी (कालू भाई) व सुरेश सतवानी और पौत्र यश सतवानी, अयन सतवानी, जयन सतवानी, जिगेश सतवानी सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं।
अजमेरनामा न्यूज पोर्टल उनको भावभीन श्रद्धांजली अर्पित करता है।