अजमेर दिनांक 23.11.2025 / पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्ति होने पर सर्वप्रथम अपने पिता पूर्व मंत्री एवं पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसराज जयपाल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और पुराने अनुभवी सभी कांग्रेस के अघ्यक्ष क्रमशः श्री रामचन्द्र चौधरी, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, महेन्द्र सिंह रलावता, विजय जैन से उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की और साझा रूप से सबको साथ लेकर कांग्रेस को आगे बढाने का संकल्प लिया ।
डॉ जयपाल ने बताया कि अजमेर में कांग्रेस बनेगी जनता की आवाज, एक सबके लिए सब एक के लिए टीम भावना से काम करेंगे और टारगेट को फोकस करेंगे। डॉ. राजकुमार जयपाल ने अपनी नियुक्ति के साथ स्पष्ट कर दिया कि अजमेर शहर में कांग्रेस विकास के मुददों पर जनता की आवाज बनेगी, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए व 24 घण्टे तत्पर रहेंगे। इसके लिए एक नया वॉटसऐप नंबर समस्या समाधान भी शीध्र जारी करेंगे और स्वयं टीम के साथ वार्ड वार जनता के बीच जाएंगे और जनता दरबार लगाऐंगे तथा पुराने अनुभवी वरिष्ठ कांग्रेसजनों का ना केवल साथ लेंगे बल्कि नऐ युवाओं को साथ लेकर एकता की नई मिसाल कांग्रेस में कायम करेंगे सक्रिय युवाओं को आगे लाऐंगे कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठन महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन. एस. यू.आई सेवा दल सहित सभी प्रकोष्ठ एक ही छत के नीचे साझा रणनीति तैयार करेंगे।
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल ने स्पष्ट कर दिया कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि होगा और कांग्रेस आने वाले नगर निगम चुनाव की ओर फोकस करेगी सिर्फ कांग्रेस के कर्मठ जिताउ टिकाउ उम्मीदवारों पर फोकस करेंगी और नगर निगम में बोर्ड बनाना उसकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का परचम फहराना उनका दूसरा टारगेेट होगा। किसी प्रकार के गुटबाजी को पनपने नहीं दिया जाएगा। सबको साथ लेकर विकास के मुददों पर नए आयाम स्थापित करेंगे । डॉ. जयपाल ने स्पष्ट किया कि कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान रखा जाएगा और उनकी भूमिका के आधार पर ही उन्हें राजनीतिक अवसर के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उनके द्वारा एस आई आर मुददे को प्रबलता के साथ उठाया जावेगा।
भाजपा सरकार द्वारा निर्वाचन विभाग के माध्यम से एस आई आर के मुददे पर आम जनता की निजी जानकारियां एकत्रित की जा रही है जो उनके निजता का अधिकार का उल्लंघन हैं उनके व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है उसके लिए भी व आवाज उठाऐंगे ।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रामसेतु ब्रिज एलिवेटेड रोड सेवन वंडर फूड प्लाजा सहित विविध निर्माण कार्यों में करोडों के घोटाला का पर्दाफाश करेंगे। आम जनता के हितों के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर शहर के विकास के लिए समर्पित रहेगें। उन्होंने यह भी सपष्ट किया कि कार्यकर्ताओं के लिए उनके द्वार खुले है एवं कार्यकर्ताओं के लिए हर संभव सहयोग करेंगे व कांग्रेस को वार्ड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करनेे के लिए टीम भावना के साथ काम करेंगे। आज डॉ. जयपाल के निवास स्थान पर स्वागत करने वालों का तांता लगा रहा कई राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भी जयपाल को शहर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी ओर विपक्ष को शहर के विकास में भूमिका निभाने की नसीहत दी है और शहर की सडकों व मूलभूत सुविधाओं से जनता को वंचित करने पर उन्होंने आवाज उठाने का भी एलान किया है।
दिनांक 24.11.2025 को नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक विकास चौधरी संयुक्त रूप से तीर्थराज पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करेंगे और उसके पश्चात् दरगाह जाऐंगे।
डॉ. जयपाल को अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों मे सैयद फखरे मोईन, महेश ओझा, विवेक पाराशर, महेन्द्र चौधरी, पार्षदगण श्रवण टोनी, सुनिल केन, पिंकी बालोठिया, कुशाल कोमल, वसिम खान, काजल यादव, आरिफ खान, सुनिल धानखा, बनवारी लाल शर्मा, चंचल बैरवाल, मुकुल खण्डेलवाल, अनिता चौरसिया, नरेश सारवान, मनीश सेठी, सुमित मित्तल, कमल बैरवा, कपिल सारस्वत, अशोक सुकरिया, मुनिर तम्मोली, शैलश गुप्ता, रेखा पिंगोलिया, धर्मेन्द्र शर्मा, चन्दन सिंह, लक्ष्मी धोलखेडिया, चन्द्र पहलवान, ईश्वर टहलियानी, गुलाम मुस्तफा, नौरत गूर्जर, डॉ. चेतराम, हरचन्द्र हांखला, मुबारक अली चीत सहित सैकडों लोग मोजूद रहे।
( डा,ॅ राज कुमार जयपाल )
अध्यक्ष
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी
मो. 94144 00000