कंज्युमर केयर अवार्ड योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर, 27 नवम्बर। उपभोक्ता अधिकारों के सरंक्षण, संवर्धन, राज्य उपभोक्ता आन्दोलन को जनसहभागिता के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने एवं उपभोक्ता जागरूकता संबन्धी गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कंज्युमर केयर अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आदेशानुसार कंज्युमर केयर अवार्ड योजना प्रारम्भ की गई है।

     संभागीय उपभोक्ता सरंक्षण अधिकारी श्री भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि कंज्युमर केयर अवाडऱ् योजनानुसार उपभोक्ता संरक्षण, न्याय, प्रतितोष, प्रचार-प्रसार, अनुसंधान, शोध, नवाचार, प्रकाशन एवं उपभोक्ता शिक्षा के क्षेत्रों में उपभोक्ता विषयक महत्वपूर्ण नवाचारों का प्रारम्भ, अधिनियम, नियम का प्रवर्तन एवं क्रियान्वन, प्रतितोष एवं शिकायत निवारण के लिए उल्लेखनीय प्रयास, उपभोक्ता विषयक अनुसंधान, शोध-पत्र, पुस्तक और विषय सामग्री का प्रकाशन, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम से संबन्धित प्रवर्तन, जाँच, निर्णय, मध्यस्थता, प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उपभोक्ता जागृति एवं प्रचार-प्रसार करने वाले राज्य के स्थायी निवासी अथवा राजस्थान में कार्यरत व्यक्ति, राजकीय विभाग, कार्मिक, अधिकारी, स्वायत्त संस्थान, स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन, शिक्षण संस्थान, महिला संस्थान इस योजना में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

     उन्होंने बताया कि मानदण्ड पूर्ण करने वाले चयनित राजकीय अथवा स्वायत्तशासी श्रेणी के लिए रुपए 5 लाख का अवार्ड, सस्ंथागत श्रेणी के लिए राशि 2 लाख का अवार्ड एवं व्यक्तिगत श्रेणी के लिए राशि रुपए 51 हजार के तीन अवार्ड़ के कुल 5 नगद पुरस्कार, ताम्रपत्र एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। योजना का सम्पूर्ण विवरण एवं योजना में आवेदन करने के लिए गूगल फार्म विभागीय वेबसाइट https://consumeraffairs.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!