अजमेर/कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था नाट्यवृंद द्वारा विगत 29 नवम्बर को आयोजित ‘वीरांगनाओं का उद्घोष‘ अभिनय प्रतियोगिता के परिणाम घोषित हो गए हैं। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि निर्णायक राजस्थान विश्वविद्यालय में नाट्य विभाग के प्रोफेसर डाॅ कपिल शर्मा और प्रसिद्ध टीवी एंकर, अभिनेत्री व निर्देशक प्रियदर्शिनी शर्मा ने परिणामों की घोषणा करते हुए रानी वेलु नाचियार बनी सुमन शर्मा, रानी अब्बक्का चैटा बनी पुष्पा शर्मा, श्रद्धा शर्मा, व पुष्पा क्षेत्रपाल, कनकलता बरूआ बनी अंजली हरवानी व दीक्षा मंगलानी, तारारानी श्रीवास्तव बनी पावनी पांडे, उदादेवी पासी बनी आकांक्षा को श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए चुना है। सह संयोजक डाॅ पूनम पांडे व संदीप पांडे ने बताया कि शीघ्र ही एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें इन सब कलाकारों को प्रत्यक्ष प्रस्तुति का अवसर भी मिलेगा। साथ ही शेष रहे कलाकारों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।