अजमेर मंडल पर दिनांक 08.12.2025 को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में दिनांक 08.12. 25. सोमवार को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। महापरिनिर्वाण दिवस प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, 6 दिसंबर को कार्यालय अवकाश होने के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और बाबा साहब के आदर्शों के संबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने भी अपने विचार रखे। एनडब्ल्यूआरईयू के मंडल सचिव श्री मोहन चेलानी तथा एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के नामित प्रतिनिधि श्री निरंजन वर्मा ने भी बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा सहित मंडल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर