वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ैशन डिज़ाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग द्वारा ड्रैपिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी महाविद्यालय के फ़ैशन डिज़ाइनिंग और मेकअप आर्टिस्ट विभाग में प्रतिभा, रचनात्मकता और कलात्मक कौशल से भरपूर  ड्रेपिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल छात्राओं के लिए एक शैक्षणिक गतिविधि थी, बल्कि उनके लिए एक ऐसा मंच भी सिद्ध हुई जिसने उन्हें फैशन उद्योग के वास्तविक अनुभव से रूबरू कराया।

वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख ने कहा कि ड्रेपिंग केवल कपड़े को लपेटने की कला नहीं, बल्कि कल्पना शक्ति को आकार देने की प्रक्रिया है। मुझे गर्व है कि छात्राएं इस कला को न केवल सीख रहे हैं, बल्कि अपनी रचनात्मकता से नए आयाम भी स्थापित कर रहे हैं।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी.लोढा ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओ को बिना कटिंग–स्टिचिंग के केवल कपड़े को मोड़कर, प्लिट्स बनाकर और सटीकता से लपेटकर एक संपूर्ण परिधान तैयार करने की कला सीखना था।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं ने विभिन्न विषयों के अनुरूप अपने डिजाइन प्रस्तुत किए। जिसमें प्रथम स्थान डाइट कोक दिवा ग्रुप छात्राएं अन्विषा, टीना, बुशरा मंसूरी, द्वितीय स्थान क्वीन ऑफ पर्ल्स छात्राएं रिमझिम, महक, कुमकुम, तनिषा, तृतीय स्थान जेली फिश मरमेड ग्रुप छात्राएं कविता, दिव्या, रंजना ने प्राप्त किया जिसमें हर प्रतिभागी ने अपनी कल्पना शक्ति को खुलकर उड़ान दी।

निर्णायक मानवी गोयल, शबीना चीता ने क्रिएटिविटी, प्रेजेंटेशन, थीम के अनुरूप, ड्रेपिंग तकनीक और संपूर्ण सौंदर्य के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर नोडल ऑफिसर छवि गरवाल, व्याख्याता रितु प्रजापति, प्रियंका मंगरोला, भावना सोनी सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!