अजमेर, 9 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल का दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द मास का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द मास का आयोजन 12 दिसम्बर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। स्वामी विवेकानन्द मास के दौरान जिला स्तर पर राज्य सरकार की दो वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धियां एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनियां एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ-साथ विभिन्न प्रश्नोत्तरी, निबंध कविता, खेल प्रतियोगिता एवं सार्वजनिक स्थानों पर सेवा से सीखों व आओं भाई करो सफाई का आयोजन किया जाएगा।