फादर पायस थॉमस डिसूजा बने नए बिशप

अजमेर। डायसीस ऑफ  अजमेर कथौलिक के नये बिशप रेवरेन फादर पायस थॉमस डिसूजा ने अजमेर के सेन्ट एन्सलम स्कूल स्थित इम्यूकलेंट कंनशयप्शन केथेड्रल चर्च में एक भव्य समारोह के दोरान पद संभाला। इस अवसर पर मसीह समाज की देश और विदेश की कई खयातनाम हस्तियों सहित धर्म गुरुओं व सर्वधर्म समाज ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। डायसीस ऑफ  अजमेर के बिशप के रूप में थॉमस डिसूजा के पदभार ग्रहण समारोह में देश के सभी आर्च बिशप के साथ ही वेटिकन सिटी से पोप के प्रतिनिधि के रूप में राजदूत सैलवाडोर पिनेकियो खास मेहमान थे। सैकड़ों लोगों की अगुवाई में फादर थॉमस डिसूजा को मसीह समाज की धार्मिक परंपराओं के अनुरूप अंगूठी पहनाई गई और क्रीट सर पर रखा गया। थॉमस डिसूजा ने यहां धर्म गुरु होने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि अजमेर बिशप के रूप में थॉमस डिसूजा अजमेर, कोटा और जोधपुर संभाग के 12 जिलों में धर्म गुरु के रूप में मसीह समाज के उत्थान के लिय कार्य करेंगे। समारोह के आखिर में सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने बिशप डिसुजा के लिये प्रार्थना की। इस मौके पर आगरा से आये आर्च बिशप एल्बर्ट डिसुजा, अजमेर के निवर्तमान बिशप इग्निशियश मैनेजस, बरैली से आये बिशप एनिनी फर्नान्डेस और बैंगलोर के बिशप एल्योसस पॉर्ल डिसूजा सहीत सभी मिशनरी स्कूल्स का स्टाफ और मसीही समाज के लोगों ने शिरकत की।
error: Content is protected !!