पाक की हरकत का कड़ा जवाब देना चाहिए-सैयद

अजमेर। जम्मू कश्मीर के पूंछ में पकिस्तान की हरकत बुजदिली से कम नहीं है और भारत को इसका ऐसा जवाब देना चाहिए कि इस तरह की हरकत वो दोबारा न कर सके। ये कहना है जम्मू कश्मीर के पर्यटन मंत्री पी. जादम मोहम्मद सैयद का। वे अपनी निजी यात्रा पर अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में सपत्नीक जियारत के लिए आये थे। अजमेर पहुंचे पर्यटन मंत्री ने राहुल गांधी को देश की तरक्की और विकास में आगे बढ़ाने वाला युवा बताते हुए कहा कि नेहरू खानदान के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता। जादम ने बताया कि जम्मू में हुए इस जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों में पकिस्तान के खिलाफ गहरी नाराजगी है और जम्मू में रहने वाला हर नागरिक अमन चैन और भाईचारा चाहता है। पर्यटन मंत्री ने इस घटना के बाद किसी भी तरह से पर्यटन पर होने वाले दुष्प्रभाव को सिरे से नकारते हुए कहा कि लोगों का पाक की इस बुजदिली का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और लोग अब इसकी परवाह भी नहीं करते, यही वजह है कि हमेशा की तरह इस बार भी जम्मू कश्मीर में जरुरत से ज्यादा देशी और विदेशी पर्यटकों की तादात रही।
error: Content is protected !!