पहला 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ।

अजमेर। साल 2013 का पहला 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को शुरू हुआ। इस अभियान के अन्तर्गत जिले भर में षून्य से 5 साल तक के नोनिहालों को दो बून्द जिन्दगी की पिलाई जायेगी। रविवार को शहर के अलग अलग स्थलों पर पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान को गति दी गई। सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण हरचंदानी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने अजमेर जिले को पोलियो की दृष्टि से अतिसंवेदनशील माना है। इस लिहाज से अभियान की मोनिटरिंग के लिए 9 सर्विलेन्स टीम गठित किये है। रविवार को इनहरविल क्लब, नारायणी देवी, गोविन्दराम तोषनीवाल संस्थान और परिवार सेवा संस्थान की और से रामनगर, क्रिश्चयनगंज, गुलाबबाडी और सांसी बस्ती मंे व जय बजरंग बली विकलांग समिति द्वारा नगरा क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस लाईन डिस्पेंसरी और केन्द्रीय बस स्टेंड पर डॉ. प्रदीप जयसिंघानी ने नोनिहालों को दो बून्द जिन्दगी की पिलाकर अभियान में भागीदारी निभाई। गंज व्यापारीक एसोसिएशन की और से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। बस स्टेण्ड पर भी यात्रियों के नन्हें मुन्ने बच्चों को दो बुंद जिन्दगी की पिलाई गई।

error: Content is protected !!