
रामगंज इलाके की दलित बहुल कंजर बस्ती में पिछले कई सालों से पेयजल की गंभीर समस्या है। कहने को जलदाय विभाग ने यहा कनैक्शन जारी किये हैं, लेकिन लगभग 100 घर ऐसे हैं, जंहा पानी के स्थान पर विभाग केवल बिल भेज रहा है। इन घरो में नल केवल दिखावे के लिए लगे हैं। इस समस्या को लेकर कंजर बस्ती के बाशिंदों ने कई बार विभाग का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। परेशान जनता ने सोमवार को कांग्रेसी पार्षद श्रवण टोनी और ललित गुर्जर के साथ केसरगंज स्थित जलदाय विभाग के जेइएन कार्यालय का घेराव किया। नाराज महिलाएं अपने साथ पानी के खाली मटके भी लायी, जिन्हें जेइएन के कक्ष में फोड़ कर अपनी पीड़ा का इजहार किया।