
अजमेर। लोक कला संस्थान और नृत्यंागन कत्थक कला केंन्द्र और सांस्कृतिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम सूफी के नाम नृत्य संध्या का आयोजन रविवार को जवाहर रंगमंच पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कला-अंकुर संस्था के सरंक्षक कमलेन्द्र कुमार झा और राजकीय संग्रहालय अधीक्षक सैयद आजम हुसैन थे। संस्था कि अध्यक्ष डॉ. रमा गर्ग ने स्वागत भाषण दिया। अजमेर के नवोदित कलाकारों द्वारा मनोहारी सूफी नृत्य परंपरागत कत्थक शैली मे प्रस्तुत किये गये। जोगन, अली-अली, छाप तिलक, ख्वाजा मेरे ख्वाजा, पिया हाजी अली, कमली, काबा व दमा-दम कार्यक्रम कि मुख्य प्रस्तुतियां रहीं, जिन पर स्मिता भार्गव और उनकी शिष्यों ने शानदार नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।