सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यशाला संपन्न

अजमेर। दूरसंचार विभाग के जीएम कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सीपीसीआर प्रक्रिया पर वर्कशाप आयोजित किया गया। पारसमल खासगीवाल मेमोरियल ट्रस्ट की डॉ मिनल खासगीवाल ने जीवन रक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला। सेमिनार के दौरान बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पर चर्चा कि गई। साथ ही साथ डॉ मिनल ने दुर्घटना होने पर घायल को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। प्रॉजेक्टर पर सीपीसीआर और प्राथमिक उपचार से जीवन रक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर डीजी रविन्द्र कुमार जाखड़, टे्रफिक डिप्टी जयसिंह राठौड़ और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र नामा सहित स्टाफ  मौजूद था।
error: Content is protected !!