कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह

अजमेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय के विज्ञान परिषद का पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य चित्रा अरोड़ा के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। विज्ञान परिषद के संयोजक डॉ गिरीश रायसिघंानी ने कहा कि सीमित संसाधनों में छात्राओं ने परिषद की गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लेकर पुरस्कार जीते, जिन्हें मुख्य अतिथि डॉ चित्रा अरोड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ भारती प्रकाश ने कहा कि 21वीं सदी की सभी संभावनाएं और उपलब्धियां इस बात पर आधारित होंगी कि दुनिया की आधी आबादी यानि महिलाओं के प्रति समाज का क्या नजरिया है। इस प्रकिया में विज्ञान और समाज को हाथ पकड़ कर साथ चलना होगा अन्यथा दोनों में से कोई भी जनकल्याण के अंतिम उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर पायेगा।
error: Content is protected !!