ब्यावर, । ब्यावर शहर में नागरिकों केलिए आधार कार्ड बनाने संबंधी चल रहे कार्यक्रम केा लेकर सोमवार 21जनवरी को ज़ारी हुआ समाचार, एसबीबीजे बैंक से सम्बद्ध मल्टीवेव इनोवेशन कम्पनी के सुझावानुसार आमजन के हितार्थ अग्रानुसार संशोधित रूपमंे पढ़ा एवं समझा जावे।
शहर में नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु कार्यरत मल्टीवेव इनेावेशन कम्पनी के प्रतिनिधियों के अनुसार वार्ड नं0 3 के लिए टाक पब्लिक स्कूल परिसर में, वार्ड नं0 12 केे नागरिकों केलिए सूरजपोलगेट स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में, वार्ड नं0 13 हेतु राजकीय सीनियर स्कूल डिग्गी मौहल्ला में, वार्ड नं0 14 हेतु नगरपरिषद कार्यालय परिसर में , वार्ड नं0 15 हेतु मिशन ( छात्रा) उ0प्रा0 विद्यालय में , वार्ड नं0 16 हेतु भांभियान चौक स्थित सामुदायिक भवन में, तथा वार्ड नं0 20 के नागरिकों हेतु रेगरान छोटाबास स्थित विनायक भवन में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
मल्टीवेव इनोवेशन (एसबीबीजे बैंक से सम्बद्ध) कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि जबतक संबंधित वार्ड के सभी नागरिकों के आधार कार्ड बनाने संबंधित कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तो स्थानीय वार्ड पार्षद के परामर्शानुसार प्रशासन के निर्देशांे का अनुसरण में संबंधित वार्ड विशेष में नियत स्थान पर वहां के लेागों के लिए आधार कार्ड बनाने का कार्य चालू रखा जाएगा। अतः संबंधित वार्डवासियों से भी अनुरोध है िक वे अपने वार्ड पार्षद से सम्पर्क रखतेहुए अपना आधार कार्ड यथाशीघ्र बनाने में कम्पनी को सहयोग करें।
मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस को विभिन्न कार्यक्रम
ब्यावर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ब्यावर विधान सभा (103)क्षेत्रा के मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को मतदान दिवस मनाया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) इन्द्रजीत सिंह के अनुसार ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे मतदाता दिवस आयोजित किया जाएगा। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम हांेगे। जिसमंे नये युवा मतदाताओं केा मतदाता फोटो पहचानपत्रों का वितरण किया जाएगा । साथ ही मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा तथा मतदाताओं को मतदान से संबंधित से प्रतिज्ञा भी दिलायी जाएगी।
एसडीएम ने क्षेत्रा के मतदाताआंे से आग्रह किया है िक वे देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनाने हेतु मतदाता दिवस पर होने वाले उक्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाकर सफल बनाएंगे।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह आयोजन का कार्यक्रम तय
ब्यावर । ब्यावर मंे उपखण्ड स्तर के गणतऩ्त्रा दिवस आयोजन संबंधी मुख्य समारोह कार्यक्रम निर्धारित दिया गया है। ब्यावर में 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस के मौकेपर प्रातः 8 बजे राजकीय, अर्द्ध राजकीय एवं अन्य संस्थाआंे के भवनांे पर ध्वजारोहण होगा। इसके बाद प्रातः साढे़ 8 बजे नगरपरिषद कार्यालय परिसर स्थित नेहरू भवन पर सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ध्वजारोहण करेंगे। गणतन्त्रा दिवस का मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर होगा , जहां पर मुख्यअतिथि एसडीओ इन्द्रजीतसिंह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा उनके द्वारा परेड निरीक्षण के बाद 9 बजकर 20 मिनट पर मार्चपास्ट व सलामी का कार्यक्रम के बाद 9 बजकर 35 मिनट पर उद्बेाधन दिया जाएगा।
प्रातः 9.50 बजे सामूहिक वन्देमातरम् एवं छात्रा/छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा। 10 बजे मिशन गर्ल्स एवं छावनी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं सामूहिक राष्ट्रभक्ति गान पेश करेगी। 10.10 बजे इम्मानुएल मिशन माध्यमिक विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य तथा 10.20 बजे छावनी गर्ल्स द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति होगी। साढे़ 10 बजे पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। 10.40 बजे नगरपरिषद सभापति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे । 10.45 बजे वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 11.00 बजे झांकियांे का प्रदर्शन होगा। प्रातः सवा 11 बजे राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न होगा।
पूर्व संध्या को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : गणतन्त्रा दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी का े सायं 6 बजे ब्यावर नगरपरिषद के सभागार मंे उत्सव मंच ब्यावर द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
टॉडगढ़ शिविर में 8 गाड़िया लुहारों सहित 124 जरूरतमंदों को मिले पट्टे
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अजमेर जिले की टॉडगढ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर दौरान 322 लोगों ने आवासीय पट्टे प्राप्ति हेतु आवेदन किया। जिसपर शिविर प्रभारी एसडीओ ब्यावर इन्द्रजीत सिंह , बीडीओ जवाजा केसरसिंह रावत तथा तहसीलदार टॉडगढ़ रामप्रकाश ने त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित ग्रामसेवक तथा पटवारी आदि को निर्देशित किया जिसके परिणामस्वरूप आठ गाड़िया लुहारों सहित 124 जरूरतमंद व्यक्तियों को शिविर दौरान ही पट्टा नसीब होगया। इन पट्टों का वितरण जवाजा प्रधान किशन महाराज, उपप्रधान श्रीमती रेखा कंवर, शिविर प्रभारी एसडीओ, बीडीओ जवाजा तथा तहसीलदार टॉडगढ़ ने संयुक्त रूप से किया तो पटटा प्राप्तकत ग्रामीणों के चेहरों पर रौनक छा उठी। इस शिविर का जिला रसद अधिकारी अजमेर किशोर कुमार ने भी अवलोकन किया तथा तत्संबंधी जरूरी दिशा- निर्देश शिविरार्थी ग्रामीणों के हितार्थ प्रदान किये।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग टीम ने 27 जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र ा जारी करने के साथ ही पेंशन स्वीकृति संबंधी 31 आवेदनों का भी निस्तारण कर दिया। राजस्व विभागीय टीम ने 4 खाता विभाजन , 58 नामान्तरणों की तस्दीकीे, जाति के 253 व मूल निवास के 1357 प्रमाणपत्रा ज़ारी कर सराहनीय कार्य किया। वहीं चिकित्सा विभागीय टीम ने 128 मरीजों का उपचार किया तथा 4 निशक्तता प्रमाणपत्रा ज़ारी किये।साथही दो गर्भवती महिला का पंजीयन कर 5 बच्चों सहित महिलाओं के टीकें लगा कर उन्हें राहत दी।