अजमेर । अजमेर नगरनिगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया ने परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा जिले में आयोजित 24 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में बच्चों की प्रशंसनीय भागीदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अजमेर शहर की सड़कों को यातायात और सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से सुरक्षित करने के लिए जल्दी ही इसकी ऑडिट कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चय ही शहर की सड़कों की ऑडिट होने से यातायात सुचारू होगा और दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।
मेयर श्री बाकोलिया आज सूचना केंद्र की प्रदर्शनी दीर्घा में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहली बार सड़क सुरक्षा सप्ताह में अजमेर जिले के स्कूली बच्चों में व्यापक स्तर पर यातायात नियमों के प्रति जागृति उत्पन्न हुई है। इसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। उन्होंने परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा आयोजित इस आकर्षक एवं संदेशवाहक सप्ताह के आयोजन पर प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि शहर की मुख्य सड़क पर यातायात का दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों के निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जायेगा।
नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए चंद्रवरदाई खेल नगर में ट्रैफिक पार्क बनाने का सुझाव रखा और पाल बीछला मार्टिण्डल ब्रिज व कचहरी रोड के लिए वैकल्पिक मार्ग का सर्वे कराने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत एवं केंद्रीय कारपोरेट मंत्राी श्री सचिन पायलट अजमेर में एलिवेटेड रोड बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए सलाहकार भी नियुक्त हो गये हैं।
समारोह में सप्ताह दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रा-छात्राओं में गुजराती, सावित्राी, मथुराप्रसाद गुलाबदेवी स्कूल को पुरस्कृत किया गया। क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताओं के लिए राजकुमार कोहली, वैभव श्री शेखावत, आशीष शर्मा, हिमांशु बालोटिया, सोनिया लोढ़ा, पारूल सैन, इशिका चौरासिया, अनीशा खान, नेहा बिष्ट व हीना पंवार को प्रथम स्थान पाने के लिए प्रमाण पत्रा व पुरस्कार दिये गये। प्रचार प्रसार की प्रशंसनीय भूमिका के लिए मीडिया को सम्मानित किया गया।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह ने यातायात नियमों को दिनचर्या की आदतों में शुमार लाने, दायित्वों और अधिकारों के प्रति सावचेत रहने, वाहन चालन के समय संवेदनशील रहने की बात कही और सप्ताह के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
क्षेत्राी परिवहन अधिकारी एस.के. नामा ने सप्ताह में बच्चों की सहभागिता और मीडिया की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की। मित्तल हॉस्पिटल की डॉ. मिनल खासगीवाला ने भी विचार रखे।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने अजमेर शहर को शैक्षिक एवं अनुशासन की दृष्टि से संस्कारवान शहर बताया और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागृत करने के लिए सूचना, शिक्षा और संप्रेषण की बात कही।
पूर्व यातायात उपपुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं अपने परिवार के लिए करते हैं इसे समझने की जरूरत है। उन्होंने शहर के विभिन्न सर्किल पर गलत दिशा से वाहन निकालने को दुर्घटना का कारण बताया।
प्रजापिता ईश्वरीय विद्यालय की रूपा बेन ने यातायात सुरक्षा पर आध्यात्मिक निर्देशन प्रस्तुत किया और कहा कि आत्म संयम से जीवन जीने और सद्भावना के पहियों से जीवन का संचालन करने पर निश्चय ही यातायात सुरक्षा को बल मिलेगा। उन्होंने मन को शांत रखकर वाहन चालन करने का सबक दिया।
यातायात निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए एंटी ब्रेक, सीडीआर तथा इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लागू करने की बात कही और वाहनों का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से और अधिक मजबूत हो इसकी आवश्यकता बताई। छात्रा पारूल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में सीखी गई बातों की जानकारी दी। उन्होंने रोड सेफ्टी प्राधिकरण के गठन का सुझाव भी दिया। डॉ. लालाराम चोयल ने सप्ताह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उपपुलिस अधीक्षक यातायात जयसिंह राठौड़ ने समारोह का उत्साहवर्द्धक संचालन करते हुए छात्रा-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित किया। अंत में अतिरिक्त क्षेत्राीय परिवहन अधिकारी अनिल जैन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी सतीश बंसल, उपनिदेशक शंभू सिंह, अजमेर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष नवीन सोगानी, ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष करण सिंह, जीवसेवा समिति के सचिव जगदीश बच्छानी तथा समाजसेवी दीनदयाल व सुभाष खंडेलवाल सहित काफी संख्या में छात्रा-छात्राएं मौजूद थीं।
सड़कों की यातायात सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट कराने के सरकार को प्रस्ताव भेजे जायेंगे – श्री बाकोलिया