महिलाएं बढ़ें, हर क्षेत्र में आगे आएं-प्रभा ठाकुर

अंराई । ग्राम पंचायत आकोडिया में प्रशासन गावों के संग शिविर का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राज्य सभा सदस्य प्रभा ठाकुर , व अध्यक्षता विधायक नाथूराम सिनोदिया ने की। प्रभा ठाकुर ने शिविर के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रशासन गावों के संग कैम्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढकर देश के विकास में अहम् भागीदारी निभाने पर जोर दिया। इसके साथ ही अधिकारियों को कैम्प के दौरान कार्य में पारदर्शिता के साथ आमजन की मदद करने के निर्देश दिए। विधायक नाथूराम सिनोदिया ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए शिविर का लाभ उठाने की बात कही। ग्रामीणों ने प्रभा ठाकुर से सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में अध्यापकों की संख्या बढाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों की कमी से छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी आ रही है। ग्रामीणों ने सरवाड मांर्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग की। उन्होनें बताया कि ग्रामीण अचंल के कई गाव ऐसे है जो रोडवेज सेवा से अछूते है। इस पर प्रभा ठाकुर ने विभागीय अधिकारीयों को जल्द शिक्षकों की कमी दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल समस्या को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों क ो नियमित रूप से सप्लाई देने के निर्देशित करते हुए जल्द बस सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया। वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी आर मीणा ने कैम्प का अवलोकन करते हुए शिविर प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह से गतिविधियों की जानकारी ली। शिविर का संचालन कैलाश चन्द शर्मा ने किया।

ये थे उपस्थित :- शिविर में कमला देवी संरपच, पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज चौधरी, पूर्व संरपच गजमल चौयल, नायब तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल मण्डारा, अन्य विभागों के सहायक अभियन्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

ये हुए काम :- शिविर के दौरान कुल 44 पट्टे वितरित किए गयें। जन्म मृत्यु के 515 पंजीयन, पन्नाधाय जीवन अमृत के तीन, पालनहार योजना के दो, निशक्त जन प्रमाणीकरण के छह, समाज कल्याण विभाग द्वारा गाडिया लुहार जाति का सर्वे किए जाने पर नशे से ग्रस्त 1 अनाथ बच्चा मिला। जिसकों अनाथ आश्रम में पहुॅचाने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। आंगनबाडी केन्द्र मुण्डौती के लिए ग्राम सभा में सहायिका का चयन किया गया।

 

– मनोज सारस्वत

 

error: Content is protected !!