नकली नोट चलाने वाला गिरोह पकड़ा गया

अजमेर। दरगाह और गंज थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान में जहां रोजाना संदिग्ध और बांग्लादेशी गिरफ्त में आ रहे हैं, वहीं मंगलवार को गंज थाना प्रभारी चेतना भाटी के नेतृत्व में अंजाम दी गई कार्यवाही के दौरान बिहार के 4 संदिग्ध हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने इनके कब्जे से 35 हजार रुपये के हजार-हजार के नकली नोट बरामद किये हैं। थाना प्रभारी चेतना भाटी ने बताया कि चारों के कब्जे से 60 हजार रुपये के असली नोट भी मिले हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने दो दिन में अजमेर शहर में 85 हजार रुपये खर्च किया जाना बताया है।
error: Content is protected !!