पुष्कर। बुधवार को बाला साहब ठाकरे की जयन्ती पुष्कर में शिव सैनिकों द्वारा मनाई गई। ठाकरे की आत्मा की शान्ति के लिये पुष्कर स्थित केन्द्रीय विद्यालय बड़ी बस्ती के करीब 300 गरीब बच्चों को फल वितरित किये गये। तत्पश्चात वृद्ध और अशक्त आवास गृह रामधाम के निकट गरीबों को भी फल बांटे गये। शिव सैनिकों ने ठाकरे के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर प्रमुख मनीष पाराशर, आशीष, यादवेन्द्र, पीलु, कुलदीप, आशुतोष, अमृत और छोटू पठान सहीत कई शिव सैनिक मौजूद थे।