एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

अजमेर। स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ति वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जीसीए लॉ कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में एबीवीपी के यूवाओं ने 31 यूनिट रक्त का दान कर मानव जीवन की रक्षा का संकल्प लिया और स्वामी जी के आदर्शों को अपनाने की सीख दी। इससे पूर्व बुधवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मशाल जुलूस निकाल कर उठो, जागो आगे बढ़ो के नारे से शहर को गुंजायमान कर दिया। गांधी भवन से शुरू हुआ मशाल जुलूस कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स, सूचना केन्द्र, जेएलएन अस्पताल के सामने से बजरंगगढ़ विजय स्मारक पहुंच कर सम्पन्न हुआ।

 

error: Content is protected !!