तीन माह से मीड डे मील का भुगतान बकाया

अरांई । अरांई क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में संचालित मीड डे मील का तीन माह से भुगतान बकाया चल रहा है। इस कारण अध्यापकों को पोषाहार पकाने में भारी परेशानिया उठानी पड रही है। वहीं बीईईओं कार्यालय के कर्मचारी राशि जिला परिषद द्वारा जमा नहीं होनें के हवाला दे रहे है। मामले को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों व सदस्यों बीइईओं कार्यालय के कर्मचारियों के प्रति रोष व्याप्त है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष लादूराम जाट ने बताया कि जिला परिषद द्वारा १९ दिसम्बर को के वल कागजों में 50 लाख रूपये क ुकिंग कनवर्जन व दस लाख रूपये की राशि कुक कम हेल्पर राशि स्थानान्तरित की गई है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एक माह गुजर जाने पर मीड डे मील के भुगतान की समस्या का समाधान नहीं होने पर रोष जताया । गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व मीड डे मील में अनियमितताओं को लेेकर बीईईओं कार्यालय के कर्मचारियों को जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन कार्यालय मे अनियमितताए बरकरार चल रही है।

विद्यार्थी मित्रों का भुगतान बकाया

विद्यार्थी मित्रों का भी बीईईओं कार्यालय द्वारा जुलाई माह का भुगतान नहीं दिए जाने से उनमें रोष व्याप्त है। विद्यार्थी मित्र मोहनलाल कौथ ने बताया कि कार्यालय द्वारा जुलाई का भुगतान रोककर अल्पवेतन भोगियों को आर्थिक परेशानिया झेलनी पड रही है। इस कारण विद्यार्थी मित्रों में भी रोष व्याप्त है।

इनका कहना :- कागजी प्रक्रिया में रूपये सेशंन हो चुके है। परन्तु खाते में जिला परिषद द्वारा नहीं डलवाये गये। विद्यार्थी मित्रों के वेतन बिल किशनगढ ट्रेजरी कार्यालय में पास नहीं हो रहे है। इस कारण भुगतान अटका हुआ है। महावीर कोली बीईईओं अरांई

– मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!