चोरी के तीन आरोपी प्रोटक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार

अजमेर। अलवर गेट थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों सहित मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को जेल से प्रोटक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। गत 6 जनवरी को गुलाबबाड़ी इलाके से चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मदनगंज किशनगढ़ के आमिर खान उर्फ  सलमान और भजनगंज निवासी डीकेस बैरवा को गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध मदनगंज किशनगढ़ थाने में बाइक चोरी के 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे लंबित हैं।
इसी प्रकार गुलाबबाड़ी, 9 नंबर पैट्रोल पंप और भजनगंज शिवमंदिर से छत्र और दानपात्र चोरी के मामले में बड़ल्या निवासी संदीप सिंह रावत, सावर सिंह रावत और नारायण सिंह रावत को प्रोटक्शन वारंट के जरिए जेल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में बाइक चोरी के आरोप में सजा काट रहे थे, जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

 

error: Content is protected !!