वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

ब्यावर । सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर का वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह गुरूवार को महाविद्यालयी सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें न केवल छात्रा-छात्राओं बल्कि उनके गुरूजनों को भी उल्लेखनीय उपलब्ध्यिां अर्जित करने की वज़ह से प्रमाण पत्रा, मेडल व पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित कर छात्रा समुदाय का उत्साहवर्धन किया गया। समारोह की अध्यक्षता ब्यावर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ ने की जबकि समारोह मंे मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह , ब्यावर कौन्सिल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, पूर्व पार्षद व पीपलाज उघोग संघ अध्यक्ष सुभाष राठी एवं ब्यावर लघु उद्योग संघ सचिव आशीष पाल पदावत थे।
समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 खीमंिसंह पंवार, उपाचार्य डॉ0 एम0एल0शर्मा, छात्रासंघ के मुख्य परामर्शदाता डॉ0 वाई0के0 शर्मा, छात्रा- अधिष्ठाता प्रो0 सुमित्रा हेड़ा, आईएसओ संरक्षक नरेश कनौजिया, छात्रा संघ के अध्यक्ष ललित सिंह रावत, उपाध्यक्ष अनुराग रिणवा, सचिव क्षितिज जैन, संयुक्त सचिव कु0 दीपिका घावरी व सांस्कृतिक सचिव चेतनसिंह सांखला द्वारा अतिथियों पुष्प गुच्छ एवं पुष्पाहार केसाथ स्वागत किया। समारोह का शुभारम्भ विद्यादायिनी सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्वलन एवं बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना केसाथ हुआ। प्राचार्य डॉ0 पंवार ने अपने उद्बेाधन में अतिथियों का स्वागत कर इस शैक्षिक सत्रा दौरान अर्जित हुई विभिन्न उपलब्ध्यिां,महाविद्यालय के विद्यार्थियों की शालीनता तथा स्टाफ द्वारा प्रदत्त सामूहिक सहयोग, सम्यकदृष्टि एवं सकारात्मक सोच का परिणाम बताया। वहीं उपाचार्य डॉ0 एम0एल0 शर्मा ने इस शिक्षा संस्थान की विकास यात्रा तथा वर्तमान सत्रा में शैक्षिक, सह-शैक्षिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व रोजगारोन्मुख, युवा विकास केन्द्र सहित अन्य नवीन गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि महाविद्यालय का गत परीक्षा परिणाम 98.54 प्रतिशत रहनेेे के साथ ही गुणत्तापूर्ण रहा है, जो अपनेआप में रिकार्ड है। पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा, समारोहाध्यक्ष श्री बल्दुआ तथा विशिष्ट अतिथियेंा के करकमलों द्वारा छात्रा संघ पदाधिकारियों के साथ ही महाविद्यालय की कला, वाणिज्य व विज्ञान संकायों में कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रा-छात्राओं, सत्रा दौरान हुई विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद गतिविधियों में श्रेष्ठ रहे प्रतियोगियों को प्रमाणपत्रा व कलर तथा मेडल प्रदान कर नवाजा गया। जिसमें अन्तर-विश्वविद्यालयी स्तर पर अजमेर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रा भारत रील ( बॉक्सिंग ं), कु0 श्यामा कंवर चूण्डावत (हॉकी), कपिल पंवार (शतरंज) तथा कांस्य पदक विजेता छात्रा देवेन्द्र सांगेला व देवेन्द्र सिंह रावत ( दोनों बॉक्सिंग) , का भी नाम शामिल हैं , जिन्हें भी समारोह दौरान पुरूस्कृत किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियांे को शुभकामनाएं दी तथा देश के सुनहरे भविष्य निर्माण हेतु पूरे दिलो-दिमाग तथा मेहनत के साथ जीवन-पथ पर आगे बढने का आह्वान किया। समारोह का संचालन डॉ0 के0आर0 माहिया एवं डॉ0 आशुतोष पारीक ने संयुक्त रूप से किया।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आज नून्द्रीमेन्द्रातान मंे शिविर
ब्यावर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार एक फरवरी को निकटवर्ती ग्राम नून्द्रीमेन्द्रतान मंे शिविर लगाकर विभिन्न जनहित कार्यक्रमो व योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविरप्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के अनुसार इसी तरह 2 फरवरी शनिवार को जवाजापंचायत समिति क्षेत्रा के ग्राम मालातोंकी बेर में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर लगाकर उनकी समस्याओं व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

error: Content is protected !!