अजमेर। शनिवार दोपहर चन्दवरदायी नगर में रहने वाले अब्बाज खान की बीवी की मौत से उपजे विवाद में परिजन ने एक निजी अस्पताल में जमकर तोडफ़ोड़ की और शव को लेकर क्रिश्चियनगंज थाने पहुंच गये। सूत्रों के मुताबिक रुखसाना पत्नी अब्बाज खान की नाक की हड्डी बढ़ जाने पर शनिवार को उसे डॉक्टर विजय ईएनटी हॉस्पिटल, सागर विहार कॉलोनी, वैशाली नगर में भर्ती कराया गया था। शाम को ऑपरेशन के दौरान हॉर्ट अटैक से रुखसाना की मौत हो गयी। परिजन ने चिकित्सको की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार माना और कुछ ही देर में इकठ्ठा हुए परिजन ने अस्पताल पहुंच कर ईंट, पत्थर और डंडों से अस्पताल में जम कर तोडफ़ोड़ की। सूचना पर कर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का समझाने की कोशिश की।