
अजमेर। सोमवार दोपहर पंचशील इलाके में अज्ञात लोगों ने कार का शीशा तोड़ कर उसमें रखे 30 हजार रुपये नगद और चैक बुक सहित जरूरी कागजात चुरा लिये। पीडि़त रेलिश बंसल ने बताया कि सोमवार दोपहर कचहरी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक से 5 लाख रुपये निकलवाये। उसी वक्त कोई अज्ञात चोर कार के पिछे वारदात को अंजाम देने के लिये लग गये। गनीमत रही रेलिश ने 5 लाख रुपये कलेक्ट्रेट के सामने एसबीआई बैंक में जमा करा दिये और अपने पंचशील स्थित चल रहे मकान निर्माण कार्य पर चला गया। इसी बीच कार का पीछे वाला शीशा तोड़ कर उसमें रखे 30 हजार रुपये नगद, चैक बुक और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिये गये।