पूर्व सैनिक को जमीन आवंटित करने पर रोष

पुष्कर। पुष्कर के नजदीकी गांव होकरा में पूर्व सैनिक को 25 बीघा भूमि आवंटित किये जाने पर ग्रामीणों का रोष फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जमीन पर पड़ाव डालते हुए प्रशासन को निर्णायक कार्यवाही के लिये चेतावनी दी है। खोरी सरपंच प्रताप सिंह रावत के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने 25 बीघा जमीन पर अपना हक बताते हुए, वहां पर किसी भी आवंटन को स्वीकार नहीं करने की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार बरसों से वहां पर उनके पशु चरते आये हैं, इसलिये या तो वहां पर खेल मैदान बना दिया जाये या फिर स्कूल खोल दिया जाये। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी ग्रामसभा सहित सभी स्तरों पर इस आवंटन का विरोध किया है, इसके बावजूद प्रशासन यदि अपनी हटठधर्मिता पर कायम रहता है, तो आने वाले समय में राष्ट्रीय राजमार्ग 89 और पुष्कर अजमेर रेल्वे मार्ग को बाधित कर दिया जायेगा। ग्रामीणों की कार्यवाही के बाद प्रशासन ने फिल्हाल अपनी कार्यवाही स्थगित कर दी। गौरतलब है कि 1965 के भारत पाक युद्ध में गोली खाये मोरीलाल यादव को यह जमीन आवंटित की गई थी।
error: Content is protected !!