
अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन के दर से दुआओं के बाद पैदा हुई सिने तारीका दिया मिर्जा सोमवार को ख्वाजा के दर पहुंची और मखमली चादर और फूल पेश कर ख्वाजा साहब का शुक्राना अदा किया। दीया मिर्जा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में बार्न फ्री नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है, जिसके बेनर तले 4 फिल्में फ्लोर पर हैं। मिर्जा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने आई थीं। इसी बीच वे ख्वाजा साहब के दर पर मत्था टेकने पहुंची। उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म अलीबाबा संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी है, जिसमें अभिनेता का किरदार संजय दत्त ने अदा किया है। आने वाली फिल्मों में बोबी जासूस और किस्मत की कंपनी है, जो इसी साल रिलीज होगी।