
अजमेर। रविवार को इंडोर स्टेडियम में समानांतर संस्था और राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम कविता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अजमेर के अलावा बाहर से आये कवि और शायरों ने एक से एक उम्दा कलाम और शेर सुना कर दाद बटोरी। कार्यक्रम का संचालन अजमेर के शायर और कवि सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। इसके अलावा नवल किशोर भाभड़ा, खलील अहमद, रासबिहारी गौड़, डॉ प्रीता भार्गव, गोपाल गर्ग, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ हरीश, आनन्द शर्मा, शादाब अजमेरी, उमेश चोरसिया ने कविता पाठ कर की वाहवाही लूटी।