मित्तल अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

अजमेर। संजीवनी क्लब द्वारा सोमवार को मित्तल अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संजीवनी क्लब के स्थापना दिवस पर आयोजित शिविर में क्लब कि महिला सदस्यों के साथ पुरुषों ने भी अपने रक्त का दान कर असहाय पीडि़त रोगियों की सेवा का संकल्प लिया। क्लब की सचिव अंजना पंसारी ने बताया कि 20 महिलाओं और 30 पुरुषों ने कुल 50 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ अंजू गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब की   अध्यक्ष इन्दू गोयल, कान्ता शाह, कमलेश मंगल, रजनी सुद सहित क्लब की अन्य सदस्य मौजूद थी।
error: Content is protected !!