अजमेर। अर्जुन स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब, कोटड़ा द्वारा आयोजित कारगिल के हीरोस की स्मृति में एयर राइफल और एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप 2013 का शुभारंभ मंगलवार को सीआरपीएफ के डीआईजी रामचरित्र के द्वारा किया गया। क्लब के डारेक्टर जगदीश चौधरी, रेंज ऑफिस रिद्धराम चौधरी और सचिव सौरभ यादव ने बताया कि 6 फरवरी को चन्द वरदायी स्टेडियम में रिटायर्ड जनरल वी के सिंह, हीरोज ऑफ कारगिल के हॉनेरिंग द वीर नारी का आगाज होगा। इस चैम्पियनशिप के दौरान कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद हीरोस की विधवाएं और परिजन को रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सम्मानित करेंगे।शूटिंग चैम्पियनशिप 2013 का शुभारंभ
अजमेर। अर्जुन स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब, कोटड़ा द्वारा आयोजित कारगिल के हीरोस की स्मृति में एयर राइफल और एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप 2013 का शुभारंभ मंगलवार को सीआरपीएफ के डीआईजी रामचरित्र के द्वारा किया गया। क्लब के डारेक्टर जगदीश चौधरी, रेंज ऑफिस रिद्धराम चौधरी और सचिव सौरभ यादव ने बताया कि 6 फरवरी को चन्द वरदायी स्टेडियम में रिटायर्ड जनरल वी के सिंह, हीरोज ऑफ कारगिल के हॉनेरिंग द वीर नारी का आगाज होगा। इस चैम्पियनशिप के दौरान कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद हीरोस की विधवाएं और परिजन को रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सम्मानित करेंगे।