अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को प्रभावी गति दें – जिला कलक्टर

अजमेर । जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने नगर निगम व नगर सुधार न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे आनासागर झील में ऐसे नाले जिनसे वर्षा का पानी आता है उसमें अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को प्रभावी गति दें। ऐसे अतिक्रमण तो तुरंत हटा ही दिये जाएं जो आसानी से हट सकते हैं। जिला कलक्टर आज सायंकाल कलेक्टेªट के सभागार में आनासागर कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती विनीता श्रीवास्तव व आयुक्त बजरंग सिंह चौहान को निर्देश दिये कि वे आगामी 2 दिन में आनासागर झील में पानी फ्लो की रूकावट पैदा करने वाले अतिक्रमणांे को हटाने की कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को अजमेर में आनासागर व फॉयसागर झील की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा गठित एम पावर कमेटी अजमेर आ रही है। यह समिति पूरी स्थिति की जानकारी लेगी। उन्होंने नगर सुधार न्यास के सचिव के.सी.वर्मा को सीवरेज कनेक्शन देने की कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने महावीर कॉलोनी, अप्सरा मैंशन, शांतिपुरा आदि क्षेत्रा से अतिक्रमण हटाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह, अतिरिक्त कलक्टर जी.एस.राठौड़, उपखंड अधिकारी निशु ग्निहोत्राी, अधीक्षण अभियंता आर.एल.माथुर, अधिशाषी अभियंता बी.एस.सोढा, रवि सारस्वत, बी.अग्निहोत्राी, ए.के.गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!