अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री पी.एस. जाट ने एक परिपत्र जारी कर आगामी 21 फरवरी से प्रस्तावित तेरहवीं विधान सभा का दशम् सत्र (बजट सत्र) को देखते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यालय को कार्य दिवस के साथ ही अवकाष के दिवसों में भी संबंधित प्रष्नों/प्रस्तावों के उत्तर भिजवाने तक खुले रखने के निर्देष दिए है। प्रबंध निदेषक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे बजट सत्र से संबंधित विधान सभा प्रष्न/ध्यानाकर्षण प्रस्ताव/विषेष उल्लेख/स्थगन प्रस्ताव आदि के उत्तर को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निस्तारित करें। वे विधानसभा प्रष्नों से संबंधित जवाब मय अनुपूरक सामग्री तैयार कर सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी में अधिकतम 24 घण्टे में अधीक्षण अभियंता (योजना) अविविनिलि, अजमेर के कार्यालय में प्रेषित करना सुनिष्चित करें।
कृषि कनेक्शन जारी करने के निर्देष
अजमेर। निगम के अधीक्षण अभियंता ( योजना ) श्री आर.ड़ी गुप्ता ने एक आदेष जारी कर तुरन्त प्राथमिकता वाले दिनांक 31 अक्टूबर,12 के बाद प्राप्त सभी कृषि कनेक्षन आवेदकों के मांग पत्र जारी करने के निर्देष दिए हैं। आदेष के तहत आगामी प्राप्त होने वाले सभी तुरन्त प्राथमिकता वाले आवेदको के मांग पत्र भी अग्रिम आदेषों तक तुरन्त प्राथमिकता के आधार पर जारी किए जाते रहेंगे। अन्य नियम व शर्ते पूर्व में जारी आदेष के अनुरूप रहेगी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा सामान्य श्रेणी के दिनांक 01.10.2008 से 31.12.2008 तक लम्बित आवेदन पत्रों के मांग पत्र एवं तुरन्त प्राथमिकता वाले 31.10.12 तक लम्बित आवेदकों के मांग पत्र चार चरणों में एक दिसम्बर 2012 से 31 जनवरी 2013 तक जारी करने एवं कृषि कनेक्षन जारी करने के आदेष दिये गये है।
निगम की 11वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम की 11 वीं वार्षिक साधारण सभा बुधवार को निगम मुख्यालय पर डिस्कॉमस् अध्यक्ष श्री कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निगम के 2010-11 के अंकेक्षित वार्षिक लेखे तथा उन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टिप्पणियों का अनुमोदन किया गया। बैठक में माननीय राज्यपाल की ओर से श्री रमेष कुमार गुप्ता, लेखाधिकारी (वित्त विभाग), श्री पी.एस.जाट प्रबंध निदेषक, श्री दीपक श्रीवास्तव निदेषक (वित्त) तथा अन्य शेयर धारकों व अधिकारियों ने भाग लिया।