
अजमेर। अर्जुन स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब द्वारा कारगिल के शहीद जांबाजों की स्मृति में एयर राइफल और एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप 2013 के तहत चन्द वरदायी स्टेडियम पर बुधवार को हीरोज ऑफ कारगिल के हॉनेरिंग द वीर नारियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर नीम का थाना तहसील के जवान दिगेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शूटर्स का हौंसला बढ़ाया। क्लब के डारेक्टर जगदीश चौधरी, रेंज ऑफिस रिद्धराम चौधरी और सचिव सौरभ यादव ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के दौरान कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद हीरोस की लगभग 10 विधवाओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।