
अजमेर। आईडीएसपी के केन्द्रीय निदेशक आरपी मीणा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दूसरे दिन आदर्शनगर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में चिकित्सकों और प्रसूताओं से कैश ट्रांसफर स्कीम की जानकारी ली। मीणा ने बताया कि कैश ट्रांसफर स्कीम का फायदा आधार कार्ड वाली प्रसूताएं ही उठा पा रही है, इसलिये सरकार के निर्देशानुसार मोबाइल आधार कार्ड वेन गर्भवती और प्रसूताओं के कार्ड घर-घर जाकर बनायेंगी, जिससे इन लोगों को परेशानी न उठानी पडे। साथ ही आशा सहयोगिनियों के द्वारा बैंको में कार्ड के आधार पर 0 बैलेंस पर उनके बैंक अकांउट खुलवाये जायेंगे ताकि सरकारी योजनाओं से मिलने वाला आर्थिक लाभ सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जा सके। उन्होंने बताया कि देश भर में राजस्थान के 3 जिले इस स्कीम को लागू करने में अव्वल रहे हैं, जिनमें अजमेर का नाम एक नंबर पर है। यह योजना देश के 17 राज्यों के 47 जिलों में लागू की गयी थी। अजमेर में इस योजना के सर्वाधिक 491 लाभार्थी हैं, जिन्हें 6 लाख 40 हजार 425 रुपए की कैश ट्रासंफर स्कीम का लाभ मिल चुका है, जबकि अलवर दूसरे नंबर पर है जहां 478 लाभार्थी हैं।