निरंकारी बाबा हरदेव सिंह देंगे प्रवचन

अजमेर। एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ, इसी उद्देश्य को लेकर मानव कल्याण के लिए पिछले दो महीने से देश भ्रमण पर निकले निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज 7 फरवरी को पटेल मैदान में शाम 6 बजे से आध्यात्मिक संत समागम में धर्मप्रेमी जन को एकत्व की महिमा से अवगत करायेंगे। संत निरंकारी मंडल अजमेर के प्रवक्ता नानक भाटिया और जोनल इंचार्ज धमनदास निरंकारी ने 7 फरवरी को होने वाले सतगुरू प्रवचन और विशाल आध्यात्मिक संत समागम की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को सतगुरू देव के प्रवचनों का लाभ उठाने का निवेदन किया है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!