
अजमेर। आनासागर लिंक रोड़ पर कॉलोनी के पार्क में बिना अनुमति लगाये जा रहे दूध डेयरी के बूथ का कॉलोनी वासियों ने विरोध किया तो निगम से आये दल ने क्रेन की मदद से हठधर्मितापूर्वक लगाये जा रहे डेयरी बूथ को हटा दिया। कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया और डेयरी बूथ की संचालक राधारानी वर्मा और उनके साथी वहां से भाग छूटे।