
ज्ञातव्य है कि आनासागर के भराव क्षेत्र और उससे जुड़े नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी 13 फरवरी को अजमेर आने वाली है। इस कमेटी द्वारा चिन्हित अवैध निर्माणों को लेकर लम्बे समय तक सुस्त रहने वाली नगर निगम के दस्ते ने फटकार के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करते हुए शांतिपुरा इलाके में नाले से अतिक्रमण हटाये। कार्यवाही के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विरोध भी किया, एक अतिक्रमी तो निगम की जेसीबी पर ही चढ़ गया लेकिन पर्याप्त पुलिस जाप्ते के चलते उस की एक नहीं चली, वहीं इसी इलाके में नाले के पास बने मंदिर को भी तोड़े जाने की संभावना के मद्देनजर हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय हो गए। बाद में निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही लोग शांत हुए।