
अजमेर। गंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को डेढ़ किलो अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया। गंज थाना प्रभारी चेतना भाटी ने बताया कि एएसआई विजय सिंह की सूचना पर हाल फॉयसागर रोड निवासी मंजूर हुसैन की वैन की तलाशी के दौरान उसमें रखी डेढ़ किलो अफीम, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद की। वेन सहित उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भाटी ने बताया कि आरोपी मंजूर हुसैन पूर्व में भी चित्तोडग़ढ़ में एनडीपीएस के तहत सजा भुगत चुका है।