दबाव में अफजल को लटकाया फांसी फांसी पर-देवनानी

v devnani 3अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज सरकार द्वारा संसद पर हमले के दोषी आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाये जाने पर इसे केन्द्र सरकार का विलम्ब से उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रभक्तों के दबाव के कारण यह कदम उठाने की हिम्मत दिखायी है। देवनानी ने अफजल को फांसी दिये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उन पुलिस कर्मियों, सुरक्षा कर्मी तथा अन्य निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है जो संसद हमले में शहीद हुए थे।
उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर, 2001 को अफजल ने हमारी संसद पर हमला कर राष्ट्रीय गरिमा को ठेस पहुंचायी थी, परन्तु आज 11 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद आतंकी अफजल को फांसी दिया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर केन्द्र सरकार की नीति व नीयत पर सवाल खड़ा करती है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!