अजमेर। मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने आज केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोरधा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में कई विकास कार्य करवाने की घोषणा की और 118 गरीब व्यक्तियों को निशुल्क पट्टे वितरित किये। मुख्य सचेतक ने अपने स्वभाववश पूरे दिन शिविर में मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और ग्राम आमली में 40 लाख रूपए की लागत से उच्च जलाशय बनाने, ग्राम मेहरू खुर्द, पीपलिया, कीरियों का झोंपड़ा, आमली खेड़ा व शोकलिया खेड़ा में पानी की टंकी बनाने के लिए 60 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि उनके विधायक रहते केकड़ी क्षेत्र के निवासी आम जरूरतों के लिए दुखी हों और गरीब की बात को नहीं सुना जाए इसे वे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि काम खत्म करके ही शिविर बंद करें।
ब्लॉक समन्वयक एस.एन.न्याति ने बताया कि आज ग्राम पंचायत गोरधा में आयोजित शिविर में 142 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये, बंटवारे के 68, खेल मैदान के 12, श्मशान भूमि व पशु चिकित्सालय भूूमि आवंटन का 1-1 प्रकरण निस्तारित किया गया है। शोकियाखेड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि आवंटित की गई। रोडवेज विभाग द्वारा 44 पास जारी किये गये और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 177 मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराई गर्इं। इस अवसर पर केकड़ी पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती पुष्प कंवर शक्तावत, शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, उपखंड अधिकारी भरत शर्मा, विकास अधिकारी मोहित दवे सहित काफी संख्या में ग्रामीण स्त्री-पुरूष मौजूद थे।